1.200 किग्रा नाजायस गांजा के साथ दो गिरफ्तार

बरेली। थाना प्रेमनगर पुलिस टीम ने गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर रेलवे कलोनी आरपीएफ बैरक के पास से दो अभियुक्त रोहित पुत्र साहिब लाल उम्र 22 बर्ष निवासी रदौली थाना कोतवाली अयोध्या , पिंटू शर्मा पुत्र मस्तराम शर्मा उम्र 21 बर्ष निवासी रदौली थाना कोतवाली जनपद अयोध्या को 1.200 किग्रा नाजायज गांजा व 1940 रुपये सहित गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना प्रेमनगर पर रोहित एवं पिंटू शर्मा उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में आशुतोष रघुवंशी, प्रभारी निरीक्षक , उनि चन्द्रवीर सिंह, चौकी प्रभारी डेलापीर, उनि प्रमोद कुमार, चौकी प्रभारी कोहाडापीर, कांस्टेबल ओमकार, अरुण, आशीष मान मौजूद थे।