सकरौली थाना दिवस में थानाध्यक्ष ने सुनीं फरियादियों की समस्याएं।*

*सकरौली थाना दिवस में सुनीं फरियादियों की समस्याएं।*

एटा/सकरौली। शासन की मंशानुरूप जनपद में आज सभी थानों पर थाना दिवस का आयोजन किया गया। उसी क्रम में आज सकरौली थाना परिसर में भी थाना दिवस का आयोजन किया गया जिसमें सकरौली थाना क्षेत्र के अनेकों गांवों से दर्जनों फरियादी अपनी अपनी फरियाद लेकर थाना दिवस में पहुंचे। थानाध्यक्ष सकरौली नीतू माहेश्वरी ने थाना दिवस में पहुंचे फरियादियों की समस्याएं सुनीं और थानाध्यक्ष ने कुछ फरियादियों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया। कुछ किसान भूमि संबंधित समस्याओं को लेकर थाना दिवस में पहुंचे तो राजस्व विभाग के लेखपाल और कर्मचारियों ने फरियादियों की समस्याएं सुनते हुए अति शीघ्र समस्या निस्तारण करने का आश्वासन दिया। सकरौली थानाध्यक्ष नीतू माहेश्वरी, हरवीर चौधरी, ओमपाल सिंह, साक्षी शर्मा, लेखपाल आशू जादौन, शुभम सारस्वत, प्रदीप सिंह, पवन प्रजापति प्रधान व अन्य कई फरियादी मौजूद रहे।

रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।