जैथरा में टीबी चैंपियंस बने नि:क्षय मित्र, 2026 तक टीबी मुक्त भारत का संकल्प।

*जैथरा में टीबी चैंपियंस बने नि:क्षय मित्र, 2026 तक टीबी मुक्त भारत का संकल्प।*


*संवाददाता: रमेश जादौन 🌆 सिटी अपडेट न्यूज।*

*जैथरा /एटा 23 सितंबर 2025*

जनपद एटा में क्षय रोग उन्मूलन अभियान को गति देने के लिए सीएचसी जैथरा में मंगलवार को टीबी चैंपियंस प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर उन मरीजों को नि:क्षय मित्र बनाया गया जिन्होंने समय पर टीबी की दवा लेकर स्वस्थ जीवन पाया है। ये टीबी चैंपियंस अब सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) के सहयोग से गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करेंगे और टीबी के लक्षण, उपचार व निःशुल्क दवा की जानकारी देंगे।

कार्यक्रम में इम्पैक्ट इंडिया एजेंसी द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है, ताकि वर्ष 2026 तक टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके। प्रशिक्षण में सीएचसी जैथरा के एमओआईसी डॉक्टर राहुल चतुर्वेदी एवं जिला समन्वयक, एसटीएलएस, एसटीएस और सभी सीएचओ मौजूद रहे। प्रशिक्षक के रूप में मिस पूजा मैडम ने टीबी चैंपियंस को रोग की पहचान, दवा सेवन और जनजागरूकता के प्रभावी तरीके समझाए।

एमओआईसी डॉक्टर राहुल चतुर्वेदी ने बताया कि टीबी चैंपियंस अपने अनुभव से जनता को प्रेरित कर उपचार के प्रति भय को दूर करेंगे। जिला समन्वयक ने नि:क्षय मित्र योजना के लाभों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सामुदायिक भागीदारी से ही 2026 तक टीबी उन्मूलन का सपना साकार हो सकता है।

रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।