बहला-फुसलाकर महिला के जेबर ले लेने  वाले भाई ने वापस मांगने पर पीटा, 4 पर एफआईआर

बरेली। बारादरी इलाके में एक महिला को अपने ही भाई से जेवर मांगना भारी पड़ गया। पांच साल पहले मोहब्बत में निकाह करने वाली महिला जब मायके पहुंची और अपने जेवर मांगे, तो भाई और रिश्तेदारों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया। पीड़िता बारादरी थाना क्षेत्र की रहने वाली है। उसका कहना है कि उसकी शादी करीब पांच साल पहले मोहम्मद अजहर नाम के युवक से लव मैरिज के तौर पर हुई थी। बाद में दोनों परिवारों की रजामंदी से बाकायदा मुस्लिम रीति-रिवाज से निकाह भी हुआ। शादी के बाद वह अपने ससुराल में रहने लगी थी। इसी दौरान उसका भाई खिदमत अकसर मिलने आता रहता था। उसने बहाने से बहन के चांदी और सोने के जेवर, जिनमें सोने की अंगूठी, नथ, माला और सिंगार पट्टी अपने पास रख लिए थे। पीड़िता ने बताया कि उसने मायके जाकर अपने जेबर वापस मांगे तो विवाद हो गया। आरोप है कि खिदमत, उसका भाई अजमत, मां जैबुन निशा और एक भतीजे ने एक राय होकर उस पर हमला कर दिया। खिदमत ने सिर पर धारदार हथियार से वार कर दिया, जिससे महिला बुरी तरह घायल हो गई। उसके मासूम बेटे को भी गंभीर चोटें आईं। हंगामा सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और घायल महिला को नजदीकी डॉक्टर के पास ले गए। घटना की सूचना उसके पति मोहम्मद अजहर को दी गई, जिसने तुरंत 112 नंबर पर कॉल किया। पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को पहले थाने फिर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां वह भर्ती है। पीड़िता ने जान से मारने की धमकी मिलने की बात भी पुलिस को बताई है। उसका कहना है कि अब भी उसे अपने परिवार वालों से जान का खतरा है। बारादरी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।