हरदोई में धूमधाम से मना परशुराम जन्मोत्सव, विशाल शोभायात्रा और भंडारे का आयोजन, झांकियां बनी आकर्षण का केंद्र

हरदोई। परशुराम जन्मोत्सव के पावन अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा.) हरदोई के तत्वावधान में भव्य पूजा-अर्चना, शोभायात्रा एवं भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष मधुर मिश्रा, पी.के. वर्मा, संगठन के जिलाध्यक्ष नीरज अवस्थी व भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारियों ने भगवान परशुराम के चित्र पर पूजन कर किया।

शोभायात्रा श्रीश चंद्र बारात घर से प्रारंभ होकर नुमाइश चौराहा, बावन चुंगी, बड़ा चौराहा समेत नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुनः श्रीश चंद्र बारात घर पर संपन्न हुई। रास्ते भर श्रद्धालुओं ने परशुराम व विभिन्न झांकियों की पूजा अर्चना की तथा प्रसाद एवं शरबत का वितरण किया।

समाजसेवी सुहाना जैन द्वारा विशिष्ट जनों को गमछा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। भंडारे का आयोजन श्रीश चंद्र बारात घर व बिलग्राम चुंगी पर हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने सहभागिता की।

इस अवसर पर परशुराम सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवम तिवारी, जिला संरक्षक उमेश मिश्रा, दुर्गा प्रसाद मिश्रा, कमलेश अवस्थी, प्रदीप त्रिपाठी, रंजीत शुक्ला, गौरव शुक्ला सहित संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता व श्रद्धालु उपस्थित रहे। पूरे नगर में परशुराम जयंती की भक्ति और उत्साह का माहौल बना रहा।