हरदोई में छज्जा गिरने से दो की मौत, दो गंभीर घायल, परिवार समेत गांव में मचा कोहराम

हरदोई जिले के अतरौली थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव में सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने एक जर्जर मकान का छज्जा अचानक गिर गया, जिससे 18 वर्षीय अंजनी और सपना की मौत हो गई। इस हादसे में गीता देवी और सुभाष नामक दो अन्य लोग घायल हो गए हैं, जिनका इलाज कोथावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।

जानकारी के अनुसार, परशुराम की बेटी अंजनी की शादी 30 अप्रैल को तय थी। सोमवार सुबह वह घर के दरवाजे पर गीता देवी, सुभाष और सपना के साथ बैठी थी। अचानक मकान का छज्जा भरभरा कर गिर पड़ा, जिसमें चारों लोग दब गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने अंजनी और सपना को मृत घोषित कर दिया।

परिजनों का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बना मकान कई सालों से जर्जर था। आर्थिक तंगी के कारण इसकी मरम्मत नहीं हो सकी थी। शादी की तैयारियों में जुटा परिवार अब गहरे शोक में डूब गया है।

सीओ संडीला सतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। गांव में भी इस घटना से शोक का माहौल है।