आवारा पशु के टकराने से घायल होने के कारण हुई मृत्यु    

आलापुर (अंबेडकर नगर) | थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर अन्तर्गत ग्राम अराजी देवारा निवासी हरीराम पुत्र परदेशी उम्र लगभग 48 वर्ष की आवारा पशु के टकराने से घायल होने के कारण मृत्यु हो गयी। मालूम हो मृतक कल रात्रि लगभग 7:30 बजे दुर्गेचीतपुर गांव में हरिश्चंद्र गुप्ता के घर साईकिल से बहुभोज में निमंत्रण हेतु जा रहे थे। गांव के समीप किसी आवारा जानवर से टकराकर नीचे गिर गये एवं गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर परिवारीजन उन्हें गंभीर अवस्था में महाराजगंज के एक निजी अस्पताल ले गयें जहां पर उन्हें डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर घर में कोहराम मच गया मृतक की पत्नी निर्मला रो-रो कर बेहोश हो जा रही हैं । मृतक गल्ला खरीदने एवं बेचने का काम करते थें।मृतक के पास तीन संतान हैं पुत्र सुनील, सचिन एवं पुत्री निशा है। सूचना पर स्थानीय राजेसुल्तानपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। घटना की सूचना पर मित्रसेन , रामधनी , बृजेश , मानधाता, अवधराज, रामबचन,धर्मेन्द्र, संतोष आदि ने पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया।