पंचायतों को सशक्त बनाना और अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुँचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। 

दंतेवाड़ा, 28 अप्रैल 2025। आज मंत्रालय, महानदी भवन में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की।
बैठक में ग्रामीण योजनाओं के क्रियान्वयन, 'मोर दुआर-साय सरकार' अभियान के तहत 20 लाख परिवारों के सर्वेक्षण, पीएम आवास योजना, 'मोर गांव मोर पानी' में GIS तकनीक, मनरेगा रोजगार सृजन, पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान और 'लखपति दीदी' योजना की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा जी भी उपस्थित रहे।