छत्तीसगढ़ को शिक्षा का राष्ट्रीय केंद्र बनाने के लिए हमारी सरकार संकल्पित है।

दंतेवाड़ा, 26 अप्रैल 2025। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि प्रदेश के विश्वविद्यालय और महाविद्यालय गुणवत्ता के आधार पर देश के टॉप 100 संस्थानों में शामिल हों, ताकि अन्य राज्यों और विदेशों के विद्यार्थी भी पढ़ाई के लिए छत्तीसगढ़ को वरीयता दें।
आज निवास कार्यालय में उच्च शिक्षा विभाग कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर नवीन शिक्षा नीति के अनुरूप 'प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस' नीति अपनाकर विद्यार्थियों को व्यावहारिक और समसामयिक ज्ञान से सशक्त बनाने अधिकारियों को निर्देशित किया।
साथ ही इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ को विश्वस्तरीय बनाने के लिए भी विशेष रणनीति तैयार की जाएगी।