हरदोई के बावन में किराना दुकान में लगी भीषण आग, तीन लाख रुपये का नुकसान, टू फेसिंग या शॉर्ट सर्किट से हादसे की आशंका

हरदोई। लोनार थाना क्षेत्र के बावन चौकी अंतर्गत बावन कस्बे में बृहस्पतिवार देर रात एक किराना स्टोर में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा रात लगभग 1:30 से 2 बजे के बीच हुआ, जब अधिकांश लोग गहरी नींद में थे। आग इतनी तेज़ी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरी दुकान जलकर राख हो गई।
यह घटना बावन कस्बे की बड़ी मस्जिद के पास स्थित नौशाद किराना स्टोर में हुई। आग लगने का प्रारंभिक कारण टू फेसिंग या शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही दुकान मालिक समेत आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक अधिकांश सामान जल चुका था।
सुबह होते ही घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई। प्रधान प्रतिनिधि हमीद अहमद पप्पू और स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। वहीं, बावन लेखपाल ने भी नुकसान का आंकलन किया है।
दुकानदार नौशाद खां और सरताज खां के अनुसार, आगजनी में करीब तीन लाख रुपये का सामान नष्ट हो गया है। स्थानीय लोगों ने इस घटना पर गहरा दुःख जताया है और प्रशासन से व्यापारी को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
फिलहाल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।