हरदोई में थाने से कुछ ही दूरी पर दो शराब की दुकानों में सेंधमारी, CCTV के DVR भी ले गए चोर, पुलिस गश्त पर उठे सवाल

हरदोई। जिले के हरियावां थाना क्षेत्र में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं। बीती रात थाना परिसर से कुछ ही दूरी पर स्थित देशी और अंग्रेजी शराब की दो दुकानों में चोरी की बड़ी वारदात हुई। चोरों ने दुकानों के पीछे दीवार में नकब लगाकर अंदर प्रवेश किया और देशी शराब की करीब 10 पेटियां, अंग्रेजी शराब की कई बोतलें व करीब 10 हजार रुपये नकद चोरी कर ले गए।
इतना ही नहीं, चोरों ने वारदात के सबूत मिटाने के लिए दुकान में लगे CCTV कैमरों का DVR भी उखाड़ ले गए। चोरी की यह घटना डीसीएम शुगर एंड डिस्टिलरी मिल गेट के सामने हुई, जो थाना परिसर से कुछ ही दूरी पर है। चोरों ने पास की एक परचून की दुकान में भी सेंध लगाकर नकदी व अन्य सामान पर हाथ साफ किया।
सोमवार सुबह जब दुकानदार अपनी दुकान पर पहुंचे, तो टूटे ताले और नकब कटी दीवारें देखकर दंग रह गए। सूचना पर हरियावां पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू की। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालने का काम शुरू कर दिया है।
स्थानीय लोगों ने थाने से इतनी नजदीकी पर हुई इस चोरी को लेकर पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।