बाइक और वैन की टक्कर में महिला की मौत, कई घायल 

अमित श्रीवास्तव

शिवगढ़ रायबरेली। थाना क्षेत्र के कुंभी बॉर्डर के पास शुक्रवार अपराह्न लगभग 11:00 बजे ओमनी वैन बाइक सवार को ज़ोरदार टक्कर मारने के बाद पलट गई, बाइक एवं वैन की टक्कर के बाद बाइक सवार रोशनी पत्नी धर्मेंद्र यादव उम्र लगभग 30 वर्ष की मौत हो गई तथा बाइक चालक महिला के पति धर्मेन्द्र व उसकी दो छोटी बच्चियों, परी 3 वर्ष, व रागिनी 5 वर्ष को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ में उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, वहीं दुर्घटना में घायल वैन चालक सचिन पाण्डेय पुत्र राजकुमार पाण्डेय निवासी आजमगढ़ और वैन में सवार शुभम राय पुत्र उमेश राय निवासी भदोई थाना औराई को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र यादव निवासी भैरमपुर बैंती, थाना शिवगढ़ बाइक से पत्नी रोशनी व बच्चियों के साथ अपनी ससुराल हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के पेचरूवा जा रहे थे, तभी कुंभी बॉर्डर के पास तेज रफ़्तार अनियंत्रित वैन ने ज़ोरदार टक्कर मारकर स्वयं भी पलट गई, सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवगढ़ पहुंचाया गया जहां गंभीर रूप से घायल रोशनी पत्नी धर्मेंद्र यादव को परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया, शिवगढ़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मॉर्टम हेतु भेज दिया, घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी विंध्य विनय ने बताया कि मृतका रोशनी पत्नी धर्मेंद्र यादव के शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मॉर्टम हेतु भेज दिया गया है वैन चालक समेत अन्य घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है, तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।