यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट में तहसील पूरनपुर में दूसरा स्थान और कालेज में पहला स्थान प्राप्त कर तहसील क्षेत्र का नाम किया रोशन

पूरनपुर। ग्रामीण क्षेत्र की बालिका ने यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में तहसील पूरनपुर में दूसरा स्थान और कालेज में पहला स्थान प्राप्त कर गांव व तहसील का नाम रोशन किया है। बालिका की प्रारंभिक शिक्षा गांव के परिषदीय स्कूल से प्रारंभ हुई।
गांव अमरैयाकलां निवासी रामनरेश कुशवाहा की पुत्री अंशिका कुशवाहा की प्रारंभिक शिक्षा गांव के कम्पोजिट विद्यालय अमरैयाकलां से प्रारंभ हुई। इसके बाद नगर के पब्लिक इंटर कालेज पूरनपुर में कक्षा नौ से शिक्षा ग्रहण करना प्रारंभ की। यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में 87.20 प्रतिशत अंक पाकर तहसील पूरनपुर में दूसरा स्थान और पब्लिक इंटर कालेज पूरनपुर में पहला स्थान प्राप्त किया। उसने सामान्य हिंदी में 94, अंग्रेजी में 75, गणित में 89, फिजिक्स में 96 और कैमिस्ट्री में 82 अंक प्राप्त कर गौरव बढ़ाया है। सभी विषयों में विशेष योग्यता हासिल की है। मेधावी छात्रा अंशिका कुशवाहा ने वर्ष 2023 में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 92.33 प्रतिशत अंक पाकर तहसील पूरनपुर में तृतीय स्थान और कालेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। मेधावी छात्रा अंशिका कुशवाहा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों का विशेष योगदान बताया। वह रोजाना चार से पांच घण्टे की पढ़ाई करती थी। कभी खाली समय मे भी पढ़ाई पर ही विशेष ध्यान दिया करती थी। वह कहती है कि एसएससी सीजीएल की तैयारी कर अधिकारी बन देश व समाज की सेवा करूंगी। सोशल मीडिया पर बहुत समय व्यर्थ जाता है। उसने सोशल मीडिया पर समय खराब नहीं किया है। पढ़ाई के लिए हर स्तर पर परिवार साथ में खड़ा रहा। सभी को अपना लक्ष्य बनाकर तैयारी करनी चाहिए। माता-पिता कहते है कि बेटी के हर सपने को पूरा किया जाएगा।