संदिग्ध परिस्थितियों में लगी भयंकर आग,घरेलू,सामान जलकर हुआ राख, कई बकरियां जलीं

पूरनपुर, पीलीभीत।सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के मढाखुर्द कलां ग्राम पंचायत के महादेव गांव में नहर पटरी के किनारे बसे ग्रामीणों के घरों में अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गयी।आग ने चल रही तेज हवा के कारण पल भर में ही भयंकर रूप ले लिया जिससे कई घर चपेट में आ गए। घरों में रखा घर गृहस्थी का सामान, अनाज,बिस्तर,चारपाई,बाइक, साईकिले आदि कुछ भी बाहर नहीं निकल सके।सारा सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया।आग में कई पशु झुलस गए।लगभग एक दर्जन बकरियां जलकर मर गयी।ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर पाया काबू,देर से पहुंची फायर ब्रिगेड।अचानक लगी आग की घटना से ग्रामीणों को हुआ भारी नुकसान।घरों में रखा अनाज, कपड़े और कीमती सामान सहित कई घर पूरी तरह से जलकर हुए राख। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार पास के ही खेत में रीपर द्वारा भूसा बनाया जा रहा था जिससे चिंगारी निकलने के कारण गेहूं की नरई में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने घरों को अपनी चपेट में ले लिया और तेज हवा चलने के कारण सभी घर आग से जलकर पूरी तरह राख हो गए।ग्रामीणों ने प्रशासन से की राहत और मुआवजे की मांग।आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं, राजस्व विभाग एवं पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।आगजनी की सूचना पर उप जिलाधिकारी पूरनपुर अजीत प्रताप सिंह, तहसीलदार एवं विधायक पुत्र ऋतुराज पासवान व ग्राम प्रधान जोगराजपुर किन्दर सिंह ने मौके पर पहुंच कर पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।