जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कई गौशालाओं का किया निरीक्षण

पीलीभीत। डीएम संजय कुमार सिंह ने रविवार को बरखेड़ा व बीसलपुर ब्लॉक क्षेत्र के खजुरिया पचपेड़ा,रामनगर जगतपुर, कितनापुर,नगीपुर अखौला व राजूपुर कुंडरी गौशाला का औचक निरीक्षण किया इस दौरान डीएम ने निराश्रित गौवंशों के लिए भूसा,पानी,हरा चारा, साफ-सफाई व्यवस्था सहित कई चीजों का जायजा लिया.वहीं खजुरिया पचपेड़ा गौशाला में 130,रामनगर जगतपुर में 122, कितनापुर में 110,नगीपुर अखौला में 81, राजूपुर कुंडरी गौशाला में 212 निराश्रित गौवंशों को आश्रित किया गया है.इस मौके पर एसडीएम,बीडीओ बीसलपुर और बरखेड़ा मौजूद रहे।