दुकान में लगी आग,महिला झूलसी, लोगों ने बताया कि दुकान में बिकता था अवैध पेट्रोल

बालपुर /गोंडा ।कोतवाली करनैलगंज के अंतर्गत बालपुर चौकी क्षेत्र में परसपुर रोड पर शुक्रवार की रात करीब 8 बजे नकछेद गुप्ता की दुकान में अचानक आग लग गई।जिससे दुकान में रखा पेट्रोल धू धू कर जलने लगा दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। घंटों तक बालपुर परसपुर रोड जाम रहा लोगों का आवागमन बंद रहा आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी को सूचना दिया । फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने से पहले आग पर स्थानीय लोगों के द्वारा काबू पा लिया गया। आग की लपट देखकर आसपास के दुकानदार सहम गए।

बताते चलें कि नाम न छपने शर्त पर लोगो ने बताया कि इस दुकान पर काफी दिनों से अवैध रूप से बोतल में पेट्रोल की बिक्री होती थी। चौकी प्रभारी दृग विजय सिंह ने बताया कि आग की सूचना मिली है। आग के कारण का जांच किया जा रहा है।