अज्ञात कारण से छप्पर में लगी आग लगभग लाखों का सामान जलकर हुआ राख

संवाददाता संतोष कोहली

बालपुर /गोंडा। थाना कोतवाली करनैलगंज के अन्तर्गत ग्राम पंचायत हड़ियागाड़ा डाकखाना पुरवा में बीती रात शनिवार को अज्ञात कारण से छप्पर में आग लग गई।
बताते चलें कि हड़ियागाड़ा डाकखाना पुरवा निवासी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि बीती रात शनिवार को रात करीब 8 बजे अज्ञात कारण से छप्पर में आग लग गई जिससे गृहस्थी के समान सहित ट्रैक्टर का समान व 20 अप्रैल को शादी है जिसका कुछ सामान रखा हुआ था। जो जलकर राख हो गया। उदय प्रताप सिंह ने बताया कि लगभग लाखों हजारों रूपये का समान जलकर राख हो गया है। गांव वालों की मदद से आग पर काबू पाया गया। ग्राम प्रधान रमेश सिंह की सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल राजकुमार यादव ने मौके पर पहुंचकर आग से हुए नुकसान का आकलन करके छति पूर्ति के लिए तहसील भेजा गया है।