उत्तर मध्य रेलवे का प्रथम फ्रूट जूस स्टाल शुरू किया गया प्रयागराज जंक्शन पर 

उत्तर मध्य रेलवे का प्रथम फ्रूट जूस स्टाल शुरू किया गया प्रयागराज जंक्शन पर

प्रयागराज मण्डल में यात्री सुविधाओं को उन्नत किया जा रहा है। यात्रियों को उच्चतम गुणवत्ता की खान-पान सामग्री उपलब्ध कराने के लिए कैटरिंग स्टाल्स, मल्टी पर्पज स्टाल्स एवं रिफ्रेशमेंट रूम की सुविधा को निरंतर विस्तारित किया जा रहा है। वर्तमान में प्रयागराज मण्डल में 139 कैटरिंग स्टाल्स, 84 मल्टी पर्पज स्टाल्स एवं 3 रिफ्रेशमेंट रूम अपनी सेवा दे रहे हैं ।

प्रयागराज जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा को बेहतर बनाने और खान पान की सुविधाओं के विस्तार के क्रम में प्लेटफ़ॉर्म संख्या -2/3 पर फ्रूट जूस स्टाल शुरू किया गया है। फ्रूट जूस स्टाल की सुविधा उत्तर मध्य रेलवे में पहली बार शुरू की गयी है । प्रयागराज मण्डल में जल्दी ही यह सुविधा NSG-2, NSG-3 एवं NSG-4 श्रेणी के सभी बड़े स्टेशनों पर उपलब्ध करायी जाएगी। इस फ्रूट जूस स्टाल पर यात्री विभिन्न प्रकार के जूस और शेक का आनंद ले सकेंगे|

इस फ्रूट जूस स्टाल पर रेलवे द्वारा तय की गयी दरों पर फलों का जूस, नारियल पानी, फलों के शेक एवं ड्राई फ्रूट उपलब्ध कराए जाएंगे । इस स्टाल पर सीजनल फलों के जूस भी निर्धारित दरों पर मिलेंगे