रेलवे सुरक्षा बल कानपुर ने घर से भागे तीन बच्चों को चाइल्ड लाइन के सुपर्द किया

रेलवे सुरक्षा बल कानपुर ने घर से भागे तीन बच्चों को चाइल्ड लाइन के सुपर्द किया

रेलवे सुरक्षा बल ऑपरेशन नन्हे फरिस्ते के माध्यम रेलवे परिसर एवं ट्रेनों में बच्चों की सुरक्षा एवं सहायता के लिए अनवरत अभियान चलाती है । प्रयागराज मण्डल में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में 347 एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान 621 बच्चों को रेल गाडियों/रेलवे परिक्षेत्र से बचाकर उनके परिजनों/एनजीओ/चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सुपुर्द किया गया है ।

रेलवे सुरक्ष बल/ कानपुर अनवरगंज के उप निरीक्षक, अमर सिंह ने कानपुर अनवरगंज स्टेशन पर गस्त के दौरान प्लेटफार्म संख्या 2/3 पर शेड के पास 3 बच्चों को संदिग्ध हालत में देखा । उप निरीक्षक, अमर सिंह द्वारा पूछने बच्चों ने बताया कि वह अपने घर से भाग कर आए हैं । बच्चों ने अपने नाम जिशांत रजा पुत्र मोहम्मद तनवीर आजम, उम्र -14 वर्ष, गढ़वा, झारखंड; रोशन कुमार पुत्र राकेश चंद्र बंसी, उम्र- 13 वर्ष, गढ़वा, झारखंड एवं मोहम्मद हैप्पी आलम पुत्र मोहम्मद आरिफ ,उम्र -10 वर्ष, गढ़वा, झारखंड बताया । रेलवे सुरक्ष बल/कानपुर द्वारा उक्त बच्चों के घरवालों को फोन कर के सूचना दी गयी। रेलवे सुरक्ष बल/कानपुर द्वारा उक्त बच्चों को छलीलद लाइन कानपुर के सुपुर्द कर दिया गया ताकि गारीं कार्यवाई कर जल्द से जल्द बच्चों को परिजनों से मिलवाया जा सके