पंजाबी महासभा ने गरीब कन्या की शादी में दिया दहेज

बरेली। पंजाबी महासभा बरेली द्वारा जो एक बीड़ा उठाया था गरीब लड़कियों की शादी में मदद उसी कड़ी में श्री बांके बिहारी मंदिर श्री बांके बिहारी के चरणों में एक बिटिया की शादी में जो 79 वा चरण था उसी कड़ी में आज बिटिया को ₹25000 नगद और लगभग 25 जोड़े शादी के कपड़े लहंगा बेडशीट सिंगारदान प्रेस और जरूरी सामान देकर पंजाबी महासभा ने अपना फर्ज निभाया कार्यक्रम में सभी लोगों ने बिटिया को आशीर्वाद दिया और उज्जवल भविष्य की कामना की उसका जीवन खुश में हो कार्यक्रम में संजय आनंद विनोद ग्रोवर अमित अरोड़ा गुलशन आनंद अशोक अरोड़ा मनीषा आहूजा बलविंदर कौर सिम्मी आनंद नेहा साहनी देवराज चंडोक मन्नू बक्शी मोनू जी महेंद्र पाल सिंह, तनेजा , राजीव भसीन, रचनानंद ,अर्चना बब्बर आदि लोगों ने सहयोग देकर अपना फर्ज पूरा किया।