हर साल की भांति शहीद कमरुद्दीन को किया गया याद,बरेली आईटीबीपी के जवानों ने शहीद को किया नमन।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

हर साल की भांति शहीद कमरुद्दीन को किया गया याद,बरेली आईटीबीपी के जवानों ने शहीद को किया नमन।

पीलीभीत जनपद के कस्बा जहानाबाद के मोहल्ला पसियापुर के रहने वाले कमरुद्दीन जो आइटीबीपी के जवान थे,जो 24 अप्रैल 2001 को एक आतंकी हमले की सर्चिंग अभियान के दौरान हुए आतंकी विस्फोट में शहीद हो गए थे।आज आइटीबीपी थर्ड बटालियन बरेली के जवानों के द्वारा जहानाबाद के जूनियर हाई स्कूल में स्थापित शहीद कमरुद्दीन के स्तंभ पर पुष्प अर्पित कर शहीद कमरुद्दीन को याद किया गया।आईटीबीपी के पवन सिंह सेनानी तृतीय वाहिनी के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम आयोजित करा गया इस दौरान Asi मोहम्मद नबी थर्ड बटालियन बरेली,काशिद हुसैन,टोनी लाम्बा, धीरज कुमार सिंह, शिवशरण कुमार के अलावा शहीद कमरुद्दीन के परिवारीजन उपस्थित रहे हैं।