साइबर अपराधों के विरुद्ध लोगों को किया गया जागरूक

कुशीनगर। आज बुधवार को क्षेत्र में आए दिनों साइबर फ्रॉड के आ रहे मामलों से संबंधित साइबर जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें पुलिस चौकी कुशीनगर प्रभारी गौरव कुमार शुक्ला ने मय टीम थाना कसया क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर जन जागरूकता हेतु नुक्कड़ सभा का आयोजन किया। इस दौरान कुशीनगर महापरिनिर्वाण मेन गेट चौराहे पर व्यापारियों, दुकानदारों व अन्य निवासियों से संवाद की गई तथा बुद्ध इंटर कॉलेज व बुद्ध डिग्री कॉलेज के बाहर भी लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान साइबर सुरक्षा के बुनियादी प्रोटोकॉल पर प्रकाश डाला गया। असामान्य कंप्यूटर गतिविधि या समस्याओं के प्रति सतर्क रहने व अपना पासवर्ड नियमित रूप से बदलने और अज्ञात प्रेषकों द्वारा त्वरित संदेश, ईमेल, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से भेजे गए लिंक और अटैचमेंट से बचने के बारे में अवगत कराते हुए किसी भी साइबर धोखाधड़ी की स्थिति में साइबर हेल्पलाइन-1930 के बारे में भी बताया गया।