आपरेशन जागृति के तहत जीएसबी स्कूल में हुआ कार्यक्रम

घिरोर,पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा द्वारा दिये गये आदेश निर्देश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मैनपुरी के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कुरावली चंद्रकेश सिंह के सफल परिवेक्षण में घिरोर थाना प्रभारी विनोद कुमार मय उपनिरीक्षक भमर सिंह मय पुलिस टीम द्वारा जीएसबी स्कूल ग्राम गोधना में महिला, पुरुष एंव बच्चों को आपरेशन जागृति के अंतर्गत अपराध रोकथाम, महिला सुरक्षा, साईबर ठगी से बचाव आदि बिन्दुओं के सम्बन्ध में अवगत कराया गया तथा सभी को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी हेल्पलाईन नम्बर (टोल फ्री) 112,1070,1090,181,1930 आदि की जानकारी दी गयी। उक्त कार्यक्रम में काफी संख्या में महिला, पुरुष, व बच्चे मौजूद रहे एंव कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, स्कूल प्रिसिंपल, व स्कूल स्टाप व मौजूद रहे।