रामनवमी के अवसर श्रीराम चरितमानस अखंड पाठ का हुआ समापन

खेरागढ़। नगर के महाराजा अग्रसेन मार्ग स्थित देवी मंदिर में श्री रामनवमी के अवसर पर नगर पंचायत खेरागढ़ द्वारा आयोजित श्रीराम चरितमानस के 24 घंटे के अखंड पाठ के समापन पर नगर पंचायत अध्यक्ष सुधीर गर्ग गुड्डू ने मां दुर्गा रूपी कन्याओं का पूजन कर अपनी धर्मपत्नी कृष्णा गर्ग के साथ आशीर्वाद ग्रहण किया। इस अवसर पर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी मोहम्मद रजा, समस्त सदस्य और समाजसेवी मौजूद रहे।