अपर जिलाधिकारी के आदेश पर राजस्व टीम ने पुलिस की मौजूदगी में चकमार्ग व ग़रीब किसान का खेत कराया कब्जामुक्त

*अपर जिलाधिकारी के आदेश पर राजस्व टीम ने पुलिस की मौजूदगी में चकमार्ग व ग़रीब किसान का खेत कराया कब्जामुक्त।*


एटा/जलेसर :तहसील क्षेत्र अंतर्गत गांव इसौली में अपर जिलाधिकारी के आदेश पर राजस्व विभाग की टीम ने चकमार्ग और ग़रीब किसान के खेत को कब्जामुक्त कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव इसौली में अराजक तत्वों ने चकमार्ग को अपने खेत में जोतने के साथ हीभूरी सिंह बघेल नामक एक ग़रीब किसान के खेत पर अवैध रूप से कब्ज़ा कर लिया था। पीड़ित किसान ने अपर जिलाधिकारी एटा को शिकायती पत्र देकर दबंगों से अपना खेत और चकमार्ग को कब्जामुक्त कराने के लिए न्याय की गुहार लगाई थी जिसमें अपर जिलाधिकारी एटा ने पीड़ित ग़रीब किसान की भूमि पर अवैध कब्जा की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारी जलेसर भावना विमल को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।फलस्वरूप तहसीलदार राकेश कुमार ने राजस्व टीम गठित कर कार्यवाही के आदेश जारी किये। राजस्व टीम ने गांव इसौली में मौके पर पहुंच कर पैमाइश कर चकमार्ग और पीड़ित किसान भूरी सिंह बघेल के खेत को कब्जामुक्त कराया है। राजस्व टीम के साथ सकरौली थाना प्रभारी नीतू माहेश्वरी पुलिस फॉर्स के साथ मौके पर मौजूद रहीं। पीड़ित किसान भूरी सिंह बघेल ने बताया है कि प्रशासन ने हमारे खेत और चकमार्ग को कब्जामुक्त करा दिया है।सन्त सरकार मे हम जैसे गरीब किसान दबंगो के सामनेबोलने की हिम्मत जुता पाये है। योगी सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा किप्रशासन की प्रथम प्राथमिकता के आधार परअवैध कब्जा करने वाले भूमाफियाओं और अतिक्रमण करने वाले अराजक तत्वों पर योगी सरकार का बुलडोजर ऐसे ही आगे भी चलता रहेगा।

बाइट: भूरी सिंह बघेल (पीड़ित किसान)

रिपोर्ट रमेश जादौन जलेसर एटा।

रिपोर्ट: रमेश जादौन जलेसर एटा।