हिन्दू जागरण एवं स्वाभिमान सुरक्षा समिति हनुमत नगरी आंवला ने राम भक्तों को प्रशस्ति पत्र देकर और पटका पहनाकर सम्मानित किया।

आंवला /बरेली -नगर आंवला के सरगम रिसॉर्ट आंवला में 17अप्रैल को राजा राम राघवेंद्र सरकार की भव्य शोभायात्रा की सफलता के बाद हिन्दू जागरण एवं स्वाभिमान सुरक्षा समिति हनुमत नगरी आंवला ने राम भक्तों को प्रशस्ति पत्र देकर और पटका पहनाकर सम्मानित किया। जिसमें मंच के मुख्य अतिथि हिन्दू जागरण मंच से जिला अध्यक्ष फौजी अरुण कुमार जी अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा से जय गोविन्द सिंह पुरैना मन्दिर से भूरे बाबा जी महंत बिरजू दास जी बाबा सरवन दास जी ने सभी भक्तों को सम्मानित किया । हिन्दू जागरण मंच से जिला अध्यक्ष फौजी अरुण कुमार जी हरिपाल जी वरुण चौहान जी जिला महामंत्री जयदीप पाराशरी, अवनेश शंखधार, फौजी हरपाल जी फौजी गोपाल जी, तुलसी हिन्दू , रामवीर प्रजापति,राकेश सिंह देवराज चंद्रा, नीटू खंडेलवाल, अश्विनी सिंह एडवोकेट, अंकित अग्रवाल संजय सक्सेना, राजेश सक्सेना, युवा वाहिनी से सोनू सिंह, गौरव यादव, कुशल, हिन्दू युवा वाहिनी से जिला अध्यक्ष शिवेक खंडेलवाल जी अपनी समस्त टीम के साथ और विश्व हिन्दू परिषद से विमल गुप्ता जी आशीष हिन्दू दुर्गेश सक्सेना और साथ पूरी टीम के साथ सैकड़ों राम भक्त उपस्थित रहे।

समाचार संकलन ⏩ राकेश सिंह