चोरी के शक में किशोरों की पिटाई, भाकियू अराजनैतिक का हंगामा, जांच शुरू

फिरोजाबाद। नारखी थाना क्षेत्र में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब चोरी के शक में पकड़े गए तीन किशोरों के साथ पुलिस द्वारा थाने में मारपीट किए जाने का मामला सामने आया। आरोप है कि कायथा चौकी प्रभारी ने पूछताछ के दौरान किशोरों को बेल्ट से पीटा।

जानकारी के अनुसार, गांव गांगनी निवासी गुलशेर खान की साउंड सिस्टम की दुकान में एक दिन पहले चोरी हुई थी। मामले की जांच करते हुए चौकी प्रभारी संदीप कुमार ने तीन किशोरों को हिरासत में लिया। आरोप है कि थाने में पूछताछ के नाम पर उनके साथ मारपीट की गई।

घटना की जानकारी मिलते ही भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के जिला अध्यक्ष विनय प्रताप सिंह पदाधिकारियों के साथ थाने पहुंचे और जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। उनकी मांग पर जब सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो पाया गया कि किशोर चोरी की घटना में शामिल नहीं थे। इसके बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया।

बाहर निकलने पर किशोरों ने मीडिया के सामने आरोप लगाया कि दरोगा ने उन्हें बेरहमी से पीटा। भाकियू पदाधिकारियों ने मामले की लिखित शिकायत कोतवाली टूंडला में दर्ज कराई है। टूंडला सीओ विनीत कुमार ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

फोटो कैप्शन: नारखी क्षेत्र में चोरी की जांच के दौरान ग्रामीणों से पूछताछ करती पुलिस।

रिपोर्ट-फरमान बबलू फिरोजाबाद