सिरसागंज पुलिस की बड़ी कामयाबी, 24 घंटे में लूटकांड का किया खुलासा

फिरोजाबाद।सिरसागंज पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लूट की वारदात का खुलासा महज 24 घंटे में कर दिया। पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर और शातिर लुटेरे राहुल उर्फ तालिम को मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है।

घटना के अनुसार, पुलिस पर अभियुक्त ने फायरिंग की, जिसके जवाब में की गई कार्रवाई में गोली उसके पैर में लगी। घायल होने के बाद पुलिस ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया। उसे उपचार हेतु अस्पताल में पुलिस अभिरक्षा में भर्ती कराया गया है।

अभियुक्त के कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन, एक तमंचा, कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। राहुल उर्फ तालिम पर फिरोजाबाद, मैनपुरी और आगरा में करीब दो दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह मूल रूप से बाह, जनपद आगरा का निवासी है और वर्तमान में सिरसागंज में रह रहा था।

इस पूरी कार्रवाई में सीओ सिरसागंज अनिवेश कुमार स्वयं मौजूद रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में यह कार्रवाई अंजाम दी गई। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सिरसागंज वैभव कुमार सिंह सहित कुल 11 पुलिसकर्मियों की भूमिका सराहनीय रही।