कलर्स चैनल के खिलाफ दलित संगठनों ने दिया बंद को समर्थन

कलर्स चैनल के खिलाफ़ आज पंजाब बंद के दौरान दलित समदाये के आगूओ ने सतगुरु रविदास चौक में शांतिमये ढंग से धरना प्रदर्शन कर अपना गुस्सा निकाला इस अवसर पर अकाली नेता सेठ सतपाल मल, शिव सेना के जिला प्रमुख सुभाष गोरिया, समाजसेवी प्रमोद महे, अजूब खान, विनोद कुमार, अशोक, सुवामी बलराम जी, ईशवर कुमार, राम पाल, आकाश मेहरा , राकेश भगत, भाजपा नेता महिंदर भगत, आदि ने भी पंजाब बंद का समर्थन किया इस अवसर पर शिव सेना नेता सुभाष गोरिया ने कहा कलर्स टीवी चैनल पर भगवान बाल्मीकि महाराज जी के इतिहास को तोड़ मरोड़ कर गलत दृश्य दिखाये जा रहे है जिस का आज पूरे पंजाब में विरोध कर धरने लगाए गए है