कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपने ही इलाको में चौकीदार बने लोग, दे रहे पहरा

जालंधर (विशाल )कोरोना वायरस के चलते लोग अपने घरों में बैठे हुए हैं वही कोरोना से बचने के लिए लोग खुद ही चौकीदार बन गए हैं।ऐसा ही कुछ गाँधी कैंप राम नगर और उसके साथ लगते इलाको में देखा जा सकता है इन इलाको के लोग अपने इलाके की गलियों और मुहल्लों के रास्तों में अस्थायी बैरिकेड्स लगाकर पहरा दे रहे हैं जिससे कोई अजनबी व्यक्ति या बाहरी इलाके का व्यक्ति उनके इलाके में ना घुसे वही गांधी कैंप में हर गली हर चौराहे में स्थानीय लोगों द्वारा पहरा दिया जा रहा है गांधी कैंप मे नई ग्रीन मार्किट में पहरा दे रहे नवी, नरेश, गौरव, लकी. मिट्ठू, विक्की गमा.आदि ने बताया की इस इलाके में बाहरी लोगो का आना जाना लगा रहता है जिस से आसानी से उनके इलाके मुहल्लों में लोग घुस जाते हैैं इसके चलते वार्ड नंबर 65 में उन्होंने आने-जाने वाले रास्तों को लकड़ी, पोल डंडों के अस्थायी बैरिकेड्स लगाए हैं।बताया कि पंजाब में वैसे भी कोरोना पीड़ितों की संख्या ज्यादा है। ऐसे में कोई संदिग्ध न घुसे, इसके लिए उन्होंने अपने स्तर पर सुरक्षा इंतजाम किए हैं।इस लिए कोरोना की दहशत के चलते किसी भी अवांछित व्यक्ति की घुसपैठ रोकने को उन्होंने रास्तों में अस्थायी बैरिकेड्स लगाए हैं। सोशल डिस्टेंस बनाकर पहरा भी कर रहे हैं। ताकि कोई भी बाहरी बाहरी इलाके का व्यक्ति उनके इलाके में ना घुस पाए