डॉ भीम राव आंबेडकर रचित संविधान में सबको समान अधिकार-  पुन्नू लाल मोहले 

मुंगेली-14 अप्रैल डॉ भीम राव आंबेडकर जयंती महापर्व एवम् विशाल रक्तदान शिविर सांस्कृतिक कार्यक्रम विचार संगोष्ठी एवं नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों समाज सेवी सम्मान समारोह का आयोजन गुरु घासीदास चौक सतनाम भवन में संविधानोत्सव समिति मुंगेली के तत्वाधान में आयोजित किया गया है।इस कार्यक्रम में मुंगेली जिले के सभी वर्गों के डॉ भीम राव आंबेडकर जी जयंती महापर्व में सभी वर्गों के लोगों ने इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।सभी वर्गों के लोगों ने रक्तदान शिविर में भाग लेकर रक्त दान किया यह सबसे बड़ी उपलब्धि इस कार्यक्रम में देखने को मिला है50 रक्तदाताओं ने रक्त दान किया सभी रक्तदाताओं को निःशुल्क हेलमेट,इयरबर्ड, प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। रक्तदाताओं में लक्ष्मी कांत जड़ेजा जिला अध्यक्ष, मोहन लहरी संभाग अध्यक्ष,बलजीत सिंह कांत कार्यकारी अध्यक्ष, डीपी सोनवानी,जितेंद्र घृतलहरे, प्रभात बंजारे,नोखेलाल कुर्रे, आरक्षक संजय मीरे,वीरसिंह सिकंदर,विनोद साहू एवम् श्रीमती संतोषी साहू,प्रवीण कुमार,शैलेश कुर्रे जिला प्रवक्ता, कालेश्वर राजपूत,दिनेश्वर गेंदलें, संजय लहरें,गिरधारी मंडले श्रमजीवी पत्रकार संघ मुंगेली के अध्यक्ष व आयोजन समिति अध्यक्ष राजकुमार यादव,महासचिव अजीत बघेल,सुरेन्द्र लहरें,नरेंद्र टंडन, गिरजाशंकर,भानुप्रताप सिंह रविन्द्र सिंह,देवकुमार, जीवनलाल,नंदकुमार सहित अन्य रक्तदाताओं ने रक्त दान किया। लक्ष्मी कांत जड़ेजा अध्यक्ष लोक सांस्कृतिक खेल एवम् मानव कल्याण समिती पंथी पार्टी भटगांव,जलेश्वरी गेंदले शिक्षिका की सांस्कृतिक टीम,सतीश रात्रे शिक्षक की सांस्कृतिक टीम ने डॉ भीम राव आंबेडकर जयंती महापर्व कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।सभी लोगों ने एवं जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम की बहुत सराहना किया।डॉ भीम राव आंबेडकर जयंती महापर्व सतनाम भवन मुंगेली में रक्त दाता श्री लक्ष्मी कांत जड़ेजा जिला अध्यक्ष को मुख्य अतिथि माननीय श्री पुन्नू लाल मोहले जी ने इयर बर्ड प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया एवम् सभी रक्तदाताओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों पार्षदों समाज सेवियों को भी माननीय मुख्य अतिथि माननीय श्री पुन्नू लाल मोहले जी ने सम्मानित किया डॉ भीम राव आंबेडकर जयंती महापर्व सतनाम भवन मुंगेली में *मुख्य अतिथि माननीय श्री पुन्नू लाल मोहले जी*ने अपने उद्बोधन में कहा कि डॉ भीम राव आंबेडकर जी की बनाई गई संविधान में सबको समान अधिकार मिला है यह सभी मानव जगत के विकास के लिए ही अच्छी है आंबेडकर जी के किए गए संघर्ष एवं जीवन परिचय को भी बताया*संजीत बनर्जी अध्यक्षता*आंबेडकर जी संदेश को हमे अपने जीवन के मूल कर्तव्य मानना चाहिए*विकास खांडेकर* आंबेडकर जी के बदौलत आज हमारी स्थित सम्मान जनक हैडॉ शिवकुमार बंजारा*डॉ भीम राव आंबेडकर जी का संघर्ष हमारे आने वाली पीढ़ी के लिए है आज हम जिस ऊंचाई पर खड़े है सभी आंबेडकर जी की देन है*लक्ष्मी कांत जड़ेजा* डॉ भीम राव आंबेडकर जी के किए गए उपकारों का थोड़ा भी कर्ज चुका पाऊं मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी मुझे आंबेडकर जी पे गर्व है*मोहन लहरी*-डॉ भीम राव आंबेडकर जी के लिए हमारे शरीर का खून का एक एक कतरा भी समर्पित हैडॉ भीम राव आंबेडकर जयंती महापर्व सतनाम भवन गुरुघासीदास चौक मुंगेली में संविधानोत्सव समिति द्वारा आयोजित हुआ इस कार्यक्रम में माननीय पुन्नू लाल मोहले जी विधायक मुख्य अतिथि,माननीय संजीत बनर्जी जी पूर्व जिला उपाध्यक्ष,माननीय रोहित शुक्ला जी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मुंगेली,लक्ष्मी कांत भास्कर,जिला पंचायत सदस्य,माननीय श्रीमती चित्रलेखा मनीष जांगडे जी जनपद अध्यक्ष पथरिया, माननीय श्रीमती रजनी मानिक सोनवानी जी जिला पंचायत सदस्य,अनिल पात्रे वरिष्ठ पत्रकार,रेखचंद कोसले,शिव कुमार जांगडे,संजय चंदेल, पार्षद कुलदीप पाटले,पार्षद रवि कोसले,पार्षद विष्णु खांडे,रेस दिवाकर सरपंच,रत्ना कुर्रे सरपंच,तेज पात्र सरपंच,राजेंद्र दिवाकर,डॉ विजेंद्र पाटले,एच आर भास्कर,जितेंद्र दिवाकर, मनहरन बंदे,ललित साहू,सोहाग जांगडे,नोबील नवरंग,अमित मोहले,पत्रकार अरविंद बंजारा, देवी प्रसाद,डेविड बंजारा, परमेश्वर कुर्रे ,समीर टंडन,उत्तम बंजारा,राजकुमार यादव ,अजीत बघेल जी विशिष्ट अतिथि रहे।डॉ भीम राव आंबेडकर जयंती महापर्व को सफल बनाने में लक्ष्मी कांत जड़ेजा,जिला अध्यक्ष मोहन लहरी संभाग अध्यक्ष,बलजीत सिंह कांत कार्यकारी अध्यक्ष,प्रभात बंजारे, धरमपाल सोनवानी,राजकुमार यादव, जितेंद्र घृतलहरे ब्लॉक अध्यक्ष मुंगेली,जितेंद्र गेंदले राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक, जितेंद्र दिवाकर,अमित गेंदले, सुरेन्द्र लहरें संकुल समन्वयक, शैलेश कुर्रे जिला प्रवक्ता एवम् कार्यक्रम संचालक,जीत मंगेशकर,गिरधारी मंडले, मनहरन बंदे,एबीईओ यतेंद्र भास्कर पथरिया,जलेश्वरी गेंदले शिक्षिका,दिनेश्वर गेंदलें ,सतीश रात्रे संकुल समन्वयक,भुवन डिंडोरे,अमरदास बर्मन,सूर्यकांत कुर्रे,कुलदीप जांगडे, जीवन लाल पात्रो,जगदीश कांत,प्रभात बंजारे,प्रवीण कुमार,रूपेंद्र जोल्हे,नरेंद्र टंडन,गिरजाशंकर, देवकुमार जीवनलाल नंदकुमार रूपलाल पाटले सहित संविधानोत्सव समिति मुंगेली के सदस्यों की अहम भूमिका रही।