भटगांव पंथी पार्टी का मनमोहक पंथी कार्यक्रम अमर टापू में दान एवं सहयोग हेतु जागरूकता

गुरु अमर दास मेमोरियल ट्रस्टअमर टापू धाम मुंगेली का बैंक खाता इंडियन ओवरसीज बैंक में खोला गया इस खाते में दान एवं सहयोग हेतु बारकोड स्थापना का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर लक्ष्मी कांत जड़ेजा अध्यक्ष लोक सांस्कृतिक खेल एवम् मानव कल्याण समिती पंथी पार्टी भटगांव जिला मुंगेली छत्तीसगढ के द्वारा बहुत ही मनमोहक पंथी नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया एवं पूरे छत्तीसगढ़ में *गुरु अमर दास मेमोरियल ट्रस्ट* में दान एवं सहयोग हेतु पंथी नृत्य के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया एवं लक्ष्मी कांत जड़ेजा अध्यक्ष लोक सांस्कृतिक खेल एवम् मानव कल्याण समिती पंथी पार्टी भटगांव जिला मुंगेली छत्तीसगढ द्वारा दान एवं सहयोग हेतु जागरूक करते रहेंगे इस कार्यक्रम में भटगांव पंथी पार्टी की पंथी नृत्य की उपस्थित सभी अतिथियों एवम् दर्शकों ने बहुत ही सराहना किया एवं सप्रेम भेंट भी खुश होकर दिया गयाखाना में क्या खाते है पंथी नृत्य देख हुए खुशगौरीशंकर नायक मुख्य अतिथि वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक इंडियन ओवरसीज बैंक ने पंथी नृत्य देखा बहुत ही खुश हुए और पूछने लगे कि आप लोग इतनी फूर्ति के साथ फास्ट डांस करते हैं और पिरामिड भी बनाते है वाद्य यंत्रों का तालमेल गायन का तालमेल और इतनी फास्ट नृत्य और पिरामिड बनाना बहुत ही मुश्किल कार्य को आप लोग आसानी से कर लेते है आप लोग खाना में क्या खाते हैं हम तो दाल चावल सब्जी खाते है भाई आप लोग क्या खाते है पूछने लगे एवं बहुत ही प्रसन्न होकर सप्रेम भेट भी पंथी कलाकारों को दिया18 दिसंबर अमर टापू मेला का न्यौता दिया* डॉ दुर्गा प्रसाद बघेल जी अध्यक्ष गुरु अमर दास मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा लोक सांस्कृतिक खेल एवम् मानव कल्याण समिती पंथी पार्टी भटगांव जिला मुंगेली छत्तीसगढ को 18 दिसंबर को आयोजित अमर टापू धाम मेला का निमंत्रण दिया गया एवं मुख्य अतिथि का स्वागत का भी निमंत्रण दिया गया एवं पंथी नृत्य कार्यक्रम की सराहना भी किया गया एवं खुश होकर सप्रेम भेट भी दिया गयाभटगांव पंथी पार्टी भी करेंगे दान किया लोगो को प्रेरितगुरु अमर मेमोरियल ट्रस्ट में अमर टापू धाम में भव्य मंदिर स्थापना हेतु लक्ष्मी कांत जड़ेजा अध्यक्ष लोक सांस्कृतिक खेल एवम् मानव कल्याण समिती पंथी पार्टी भटगांव द्वारा भी 11000 रुपए दान किया जाएगा एवं छत्तीसगढ़ के सभी पंथी पार्टियों एवं जन मानस से दान हेतु जागरूक किया गया
इस कार्यक्रम में मुख्य गौरी शंकर नायक जी वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक इंडियन ओवरसीज बैंक रायपुर अध्यक्षता बृजेश सिंह गौतम वरिष्ठ प्रबंधक राज्य विपणन प्रमुख एवं जीबीसी विशिष्ट अतिथि देवेंद्र कुमार जांगड़े मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला अन्तव्यवसाय वित्त विकास निगम राजेश लहरें लेखाधिकारी जिला पंचायत आर के गेंदले परियोजना अधिकारी डॉ दुर्गा प्रसाद बघेल अध्यक्ष गुरु अमर दास मेमोरियल ट्रस्ट रेखचन्द कोसले पूर्व सरपंच शिव कुमार बंजारा पूर्व सभापति सुरेन्द्र पाल पात्रे सरपंच टेकराम टांडे तेजवंत बर्मन शिक्षक दीपाली टेटे शाखा प्रबंधक इंडियन ओवरसीज बैंक मुंगेली एवं समस्त स्टॉफ लोक सांस्कृतिक खेल एवम् मानव कल्याण समिती पंथी पार्टी भटगांव जिला मुंगेली छत्तीसगढ के सभी सदस्यों लक्ष्मी कांत जड़ेजा अध्यक्ष सुखचरण कोसले गायक नरोत्तम घृतलहरे गायक रामनिवास जांगड़े मांदर वादक घनश्याम ओगरे झांझ वादक अनीश ओगरे झुमका वादक प्रदीप ओगरे संजय ओगरे जीवन जोशी सोनू चतुर्वेदी धनलाल ओगरे कमल कोसले पप्पू ओगरे बुद्धेश्वर ओगरे के द्वारा मनमोहक पंथी नृत्य कार्यक्रम एवं दान एवं सहयोग हेतु जागरूक किया गया