रेलवे भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जयन्ती मनाई गई

रेलवे भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जयन्ती मनाई गई

जोधपुर।संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती दिवस पर उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल कार्यालय में मंगलवार को रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धा से याद किया। दिनांक 14.04.25 को कार्यालय अवकाश होने के कारण आज दिनांक 15.04.25 को भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जयन्ती समारोह आयोजित किया गया।

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे उन्होंने बाबा साहेब की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला तथा उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एस आर बुनकर, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिषेक गांधी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा एवं वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक विक्रम सिंह सैनी सहित डीआरएम ऑफिस में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों व महिला कर्मियों ने डा. अम्बेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

डीआरएम ने इस अवसर पर कहा कि आज हम सभी भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के 134 वां जन्म दिवस के उपलक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए हैं। बाबा साहेब एक अद्वितीय विद्वान, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, समाज सुधारक तथा बहुभाषी वक्ता थे। बाबा साहेब को संविधान निर्माता और संविधान का शिल्पकार कहा जाता है तथा उन्हें समानता और न्याय का प्रतीक माना जाता है।

कार्यक्रम संयोजक नरेंद्र सिंह सिवासिया ने बताया कि इस अवसर पर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बाबा साहेब की जीवनी पर आधारित निबंध प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों जिनमें प्रथम स्थान ट्रैकमेंटेनर अभिमन्यु कुमार, द्वितीय एसएसई/ ईएनएचएम अरुण कुमार व ईएसएम बरखा राठौड़ तृतीय स्थान पर रहने पर प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया।