भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जयन्ती मनाई गई

भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जयन्ती मनाई गई

उत्तर पश्चिम रेलवे, प्रधान कार्यालय में मंगलवार दिनांक 15.04.2025 को भारत रत्न, संविधान शिल्पी, समाज सुधारक एवं न्याय के प्रबल पक्षधर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती मनाई गई।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार 14 अप्रैल को कार्यालय में अवकाश होने के कारण 15 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जयन्ती समारोह आयोजित किया गया।

समारोह में उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबन्धक अमिताभ ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

महाप्रबन्धक अमिताभ ने अपने उद्बोधन में रेलवे कर्मचारियों एवं अधिकारियों से डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के आदर्शाे को अपने जीवन में अपनाकर समाज एवं राष्ट्र के उत्थान में योगदान करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कि बाबा साहब का जीवन संघर्ष, समानता और सामाजिक समरसता का जीवंत प्रतीक है। हमें उनके विचारों को आत्मसात करते हुए समतामूलक, न्यायपूर्ण और समावेशी समाज की स्थापना हेतु निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि बाबा साहब के अदम्य साहस, प्रखर बुद्धिमत्ता और दूरदर्शी सोच से प्रेरणा लेकर हमें भारतीय रेल की गरिमा और सेवा की गुणवत्ता को और ऊंचाइयों तक पहुंचाना है।

कार्यक्रम में उत्तर पश्चिम रेलवे के कर्मचारी संगठनों और एसोशिएसन के पदाधिकारियों , बी. एल. बैरवा, टी. आर. मीना प्रेमनारायण और भरतलाल मीना ने भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जीवनमूल्यों पर प्रकाश डाल कर अपने विचार प्रकट किए।

कार्यक्रम के दौरान उत्तर पश्चिम रेलवे पर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जीवनी पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में सफल रहे प्रतिभागियों को भी महाप्रबन्धक महोदय द्वारा पुरस्कृत किया गया ।

इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक, अशोक माहेश्वरी व प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी, प्रदीप कुमार सिंह सहित सभी विभागाध्यक्ष, श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधिगण, अधिकारीगण तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सभी ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए।