<..."> <..."> <...">

सरकारी तालाब की जमीन से अतिक्रमण हटाया गया, प्रशासन ने चलाया बुल्डोजर।

*सरकारी तालाब की जमीन से अतिक्रमण हटाया गया, प्रशासन ने चलाया बुलडोजर, ग्रामीणों ने कहा "धन्यवाद योगी सरकार"*


सकीट (एटा)।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की "भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस" नीति के तहत सकीट में एक बड़ी कार्रवाई देखने को मिली। मजरा जाति में सरकारी तालाब (खसरा संख्या 3320) की जमीन पर अवैध कब्जे के मामले में आज प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।

यह कार्रवाई प्रधानपति संजेश यादव, इस्तकार खान और मुन्ना कुरैशी द्वारा तालाब की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को लेकर की गई। ग्रामीणों ने पहले ही इस अतिक्रमण का विरोध करते हुए अधिकारियों को सूचित किया था।

आज जब प्रशासन ने मौके पर पहुँचकर बुलडोजर चलवाया तो ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और खुले शब्दों में प्रशासन व योगी सरकार का धन्यवाद किया।

एक ग्रामीण ने कहा:
"हमने न्याय की उम्मीद की थी, और आज वो न्याय हमें मिला है। ऐसे ही बुलडोजर भ्रष्टाचारियों पर चलता रहे।"

इस कार्रवाई के बाद साफ संकेत मिलते हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार किसी भी कीमत पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों को बख्शने के मूड में नहीं है।

ग्रामीणों की मांग है कि भविष्य में भी ऐसी ही सख्त कार्रवाई होती रहे ताकि किसी की हिम्मत न हो कि वह गरीबों की, या सरकार की ज़मीन हड़पे। योगी सरकार का बुलडोजर अराजक तत्वों, भ्रष्टाचारियों एवं भूमाफियाओं पर गरजता रहे।

रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।