सरकारी जमीन पर अवैध रुप से रह रहे 100 मुस्लिम लोगो को हिन्दू एकता समूह ने पुलिस और ग्रामीणों की मदद से हटवाया।

*सरकारी जमीन पर अवैध रुप से रह रहे 100 मुस्लिम लोगो को हिन्दू एकता समूह ने ग्रामवासीओ एवम थाना अवागढ़ पुलिस की मदद से हटवाया*

जलेसर, एटा।
मामला आज दिनांक 13/04/2025 को ग्राम जीनावली के रहने वाले हिन्दू एकता समूह के संगठन सचिव अंकित ठाकुर को सूचना मिली कि बंबा पर कृष्णा मैरिज होम के पीछे सरकारी टंकी के पास बीहड़ में कुछ मुस्लिम लोग अवैध रूप से रह रह हे । इस जानकारी के बारे में ग्राम वासियों को पता चला तो धीरे धीरे घटना स्थल पर लोग पहुंचने लगे और विरोध करने लगे कि ग्राम में जो कुछ दिन पहले घटना हुई हे इन्ही लोगो ने की हे जिसमें एक की बकरी जली थी एवम एक की दुकान में आग लगी थी,एक जगह चोरी करने का भी प्रयास किया था।
ग्रामवासी उग्र न हो जाए इस वजह हिन्दू एकता समूह के संस्थापक शुभम् हिन्दू को सूचना की गई जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और थाना प्रभारी अवागढ़ कपिल नैन को मामले की जानकारी दी जिसके बाद थाना अवागढ़ फोर्स 2 दरोगा के साथ मौके पर पहुंची ।
पुलिस के आने तक वह लोग धीरे धीरे वहा से भाग निकले थे । पुलिस द्वारा उनको सरकारी जमीन से हटने को कहा गया एवं चेकिंग की गई जिसके बाद वह लोग अपना सब सामान बांध निकल गए।
हिन्दू एकता समूह के संस्थापक शुभम् हिंदू ने बताया कि जब मैं मौके पर पहुंचा तो स्थानीय ग्राम वासियों ने बताया कि इन मुस्लिम लोगों के पास तीन-तीन जगह के आधार कार्ड है हमने देखा है कि एक ने अकराबाद का दिखाया एक ने वृंदावन का दिखाया एक यही का दिख रहा था इससे यह प्रतीत होता है कि यह अवैध रूप से आधार कार्ड बनवा के जगह-जगह गलत कामों को बढ़ावा दे रहे हैं और सरकारी भूमि पर कब्जा कर रहे हैं।
ग्राम वासियों ने बताया कि कुछ स्थानीय लोगों की मदद से यह लोग यहां रह रहे थे।
किंतु हिंदू एकता समूह शासन एवं प्रशासन को अवगत कराना चाहता है कि ऐसे लोग कहीं पर भी दिखे इन पर तुरंत कार्रवाई करें क्योंकि यही लोग बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम देते हैं और क्षेत्र छोड़कर भाग जाते हैं इससे जनता और प्रशासन को ही परेशानी होती है। और अवैध रूप से बांग्लादेशी भी आधार कार्ड सब बनवाकर भारत में निवास कर रहे हे तो प्रशासन को स्थानीय लोगों की मदद से इन लोगों की पल-पल पर जांच करके कार्रवाई करनी चाहिए।
इस मौके पर संस्थापक शुभम हिन्दू,अंकित, सोनू महाकाल, नरेश फौजी,सौरव,अंशुल, सौरव मोटे, भानू प्रताप, भुल्लन, पवन आदि गौ सेवक मौजूद रहे।

रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।