चतीपुर में धूमधाम के साथ मनायी गयी भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती 

पूरनपुर,पीलीभीत।भारतीय संविधान के शिल्पकार और समाज के बंचित वर्गों के अधिकारों के लिए जीवनभर संघर्ष करने वाले भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर का 134वाँ जन्मदिवस मनाया गया।

थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव चतीपुर में भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक बाबूराम पासवान,पूर्व जिला पंचायत सदस्य सोनपाल गौतम एवं गन्ना समिति के अध्यक्ष नितिन दीक्षित आदि लोगों ने बाबा साहब के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया एवं उनको पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार थे जिन्होंने बंचित समाज के उत्थान के लिए जीवन भर संघर्ष किया। वह दलितों के मसीहा एवं समाज सुधारक व महान विधि वेत्ता थे।जयंती के उपलक्ष्य में गाँव चतीपुर,हरिपुर किशनपुर,सपहा सहित तमाम गांवों में रैली निकाली गई। रैली में सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।इस अवसर पर भाजपा विधायक बाबूराम पासवान, भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन दीक्षित, ऋतुराज पासवान,पूर्व जिला पंचायत सदस्य सोनपाल गौतम,ग्राम प्रधान चतीपुर अनुज कुमार गौतम, जीत कुमार गौतम, उमाशंकर पासवान,देवेश, बिकाश गौतम, फूलबाबू गौतम,मुनीश कुमार,अमित गौतम,ईश्वरदयाल,अदित्य गौतम, जीत कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।