नए दृष्टिकोण सन टू ह्यूमैनिटी शिविर 18 अप्रैल से 20 अप्रैल तक श्रीगंगानगर में

रिद्धि सिद्धि एनक्लेव प्रथम के प्लैटिनम पार्क में होगा आयोजन

- जयपुर से परम आनंद जी करेंगे मार्गदर्शन, सभी को दिया जाएगा निःशुल्क नाश्ता
- शिविर में तीन दिनों में पांच सत्र लगेंगे, जो सुबह शाम दोनों समय रहेंगे

श्रीगंगानगर। सन टू ह्यूमन फाउंडेशन की ओर से रिद्धि-सिद्धि एन्कलेव प्रथम में स्थित प्लेटिनम पार्क में 18 अप्रैल से 20 अप्रैल तक तीन दिवसीय नए दृष्टिकोण वाले शिविर का आयोजन करवाया जा रहा है। यह शिविर नि:शुल्क रहेगा और इसमें रोजाना दो सत्र रहेंगे। इसी संदर्भ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए संस्थान की ओर से जयपुर से आई शिविर प्रभारी रिधिका दीदी ने बताया कि इस शिविर में सुबह के सत्र का समय प्रात: 6 बजे से 8 बजे तक का रहेगा, जिसमें भौतिक शरीर की शक्तियों को विकसित करने के सूत्र व प्रयोग बताये बताये व करवाये जायेंगे। इस सत्र में ब्रेन में ऑक्सिजन के लेवल को बढ़ाने के लिए नाभि झटका प्रयोग एवं मस्तिष्क को शक्तिशाली बनाने के लिए महत्तपूर्ण पोषक तत्वों से भरपूर 15-20 उत्पादों वाला रसीला एल्कलाइन नाश्ता सभी आने वाले लोगों को दिया जायेगा। शिविर का दूसरे सत्र का समय सायं 6 से 7.30 बजे तक रहेगा, जिसमें प्रख्यात वक्ता परम आनंद जी (जयपुर) आये हुए सभी लोगों को मन की शक्तियों को विकसित करने वाले सूत्रों को समझायेंगे और इससे संबंधित अनेकों प्रयोग करवायेंगे। इस अवसर पर श्रीगंगानगर शिविर के संयोजक पृथ्वीराज डूडी ने बताया कि इस शिविर में भाग लेने और शिविर में बताए गए प्रयोगों को नियमित जीवनचर्या में शामिल करने से अनेकों लोगों की शुगर (डायबिटीज़), बीपी, थायराइड, अस्थमा, आर्थराइटिस, माइग्रेन, हृदय रोग, डिप्रेशन, तनाव आदि अनेकों शारीरिक एवं मानसिक बिमारियां ठीक हुई है। इस शिविर में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है, जोकि बिल्कुल नि:शुल्क है। शिविर में केवल एक बार पचास रुपए देने है, जिससे शिविर में भाग लेने वालों को एक टोकन और प्रवेश कार्ड जारी किया जाएगा। इस कार्ड के माध्यम से ही सभी को तीनों दिन के पांचों सत्र में प्रवेश मिलेगा और निःशुल्क नाश्ता भी मिलेगा।
इस अवसर पर दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भूपेंद्र आहूजा, एड गुरु राजकुमार जैन, श्रीमती कमला डूडी, सुरुचि अग्रवाल, सामाजिक कार्यकर्ता सौरभ जैन, सेवानिवृत्त आरपीएस अधिकारी सुरेंद्र शेखावत, सीए विजय अरोड़ा, श्रीमती नेहा जाखड़, सीए पवन मित्तल, कार्तिक डूडी, मनीषा डूडी, विकास जैन, अंकित जैन आदि ने कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन भी किया।