एडवोकेट सुमेश शर्मा राज्य स्तरीय रक्तदाता प्रेरक सम्मान से नवाजे गए , राजस्थान उतराखंड सभा ने  जयपुर किया सम्मान

मुख्य अतिथि के रूप मे सिविल लाइन विधायक गोपाल शर्मा रहे उपस्थित।

राजस्थान उत्तराखंड सभा राजस्थान प्रदेश का रक्तदान शिविर, मेडिकल कैंप और रक्तदाता प्रेरक सम्मान कार्यक्रम वैशाली नगर में एक सामुदायिक केंद्र में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम कॉर्डिनेटर आनन्द पांडे ने बताया कि रक्तदान शिविर में युवा रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। रक्तदान हेतु 160 रक्तदाताओं ने रजिस्ट्रेशन किया 127 रक्तदाता रक्तदान करने में सफल रहे। एस एम एस ब्लड बैंक और स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक के सहयोग से रक्त संरक्षण किया गया।

रक्तदाता प्रेरक सम्मान कार्यक्रम के तहत प्रदेश के 14 ऐसे ऊन प्रेरककर्ताओं का सम्मान किया गया जो प्रदेश में अनेक रक्तदान शिविर लगा रहे है, रक्तदान में उनका व्यक्तिगत और संस्थागत सराहनीय योगदान रहा है जिसमें श्रीमती रजनी जगवान, श्री हिम्मत सिंह रावत, सुमेश शर्मा (गंगानगर) डॉ दौलत राम माल्या, डॉ अक्षिता सिंह रावत, श्री प्रशांत शर्मा, हिमांशु शर्मा (कोटा), बुद्धि प्रसाद सती, जय थपलियाल, श्री पी एन सैनी और अशोक चेलानी को सम्मान पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।

सुमेश शर्मा का सम्मान उनके प्रतिनिधि चंद्रकांत शर्मा ने प्राप्त किया।

सुमेश शर्मा को वर्ष, 2019 मे सभा के द्वारा राष्ट्र स्तर पर उत्कृष्ट कार्यकर्ता सम्मान से भी नवाजा जा चुका है।

प्रदेश मे बेहत्तरिन कार्यो के लिए सदेव याद किया होता है, सुमेश शर्मा को:---

सुमेश शर्मा उत्तराखंड विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष, राजस्थान उत्तराखंड सभा के प्रदेश मीडिया प्रभारी, जिला स्तरीय बाल श्रमिक टास्क फोर्स के पूर्व सदस्य,रोटरी क्लब श्री गंगानगर ईस्ट,आरडी बर्मन फैंस क्लब, द रफीयन ग्रुप,अणुव्रत समिति, विजय जिंदल चेरिटेबल ट्रस्ट , के सदस्य भी है। उन्हें वर्ल्ड बुक के द्वारा इवेंट गुरु की उपाधि से भी नवाजा गया है,वे चाइल्ड लाइन मे वोलीयन्ट्रिरी सेवाएं भी दे रहे है।

बार एसोसिएशन श्री गंगानगर के प्रेस सचिव के रूप मे जिम्मेदारी निभा रहे है।

वे नेत्रदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बनाई गई एस एस टांटिया आई डोनेशन सोसाइटी के सहा प्रोजेक्ट डारेक्टर भी है।

सुमेश शर्मा को हिंदुस्तान स्काउट मुख्यालय पर भामाशाह प्रेरक सम्मान से नवाज जा चुका है। , उन्हे नेपाल के प्रथम उप राष्ट्रपति परमानंद झा के द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है, उन्हे जैन समाज व जैन गुरुओ द्वारा भी सम्मानित किया गया, वर्ष 2023 मे 2 अक्टूबर को सुमेश शर्मा को अंतरराष्ट्रीय संगठन इंडो नेपाल समरसता मंच के द्वारा दिल्ली मे आयोजित कार्यक्रम मे समाजसेवा के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया ,वे शिक्षा,स्वास्थ्य,स्वछता को आधार बनाकर सामाजिक कार्य करवाने मे विश्वास रखते है।

उनके वृक्ष ओक्सिजन बैंक, सेवा का स्कूल, खेलोत्तसव, के आईडिया को सभी द्वारा सराहा गया।उनके स्किल शिक्षा को बढ़ावा देने के नवाचार कांसेप्ट "सेवा का स्कूल" को हर वर्ग ने सराहा। । सुमेश शर्मा एक अच्छे वक्ता,अच्छे लेखक, राजनेतिक विश्लेषक व सलाहकार की भूमिका मे सदेव कार्यरत रहते है।। रक्तदान मुहिम भी समय समय पर अलग अलग सस्थानो के सहयोग से चलाते रहते है।

जिला प्रशासन द्वारा वर्ष, 2024 मे बाल अधिकार, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में किये जा रहे शर्मा जी के कामो के आधार पर 26 जनवरी को जिला स्तरीय आयोजन मे उन्हे सम्मानित किया गया।

सभा प्रदेश अध्यक्ष बी एस रावत जी ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिविल लाइन विधायक - गोपाल शर्मा , राजस्थान हॉस्पिटल चेयरमैन - डॉ एस एस अग्रवाल, जयपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष- डॉ ललित सांचौरा , नेशनल आयुर्वेद संस्थान डिपार्मेंट हेड हरीश भाकुनी , आदरणीय बसंतानंद जी महाराज, उत्तराखंड समाज प्रताप नगर अध्यक्ष - हरि सिंह , रावत ग्रुप ऑफ कॉलेज डायरेक्टर - नरेंद्र रावत , पार्षद एवं चेयरमैन नगर निगम जयपुर - पवन शर्मा ,गढ़वाल सभा महासचिव - प्रेम सिंह रावत और मधुसूदन दाधीच का स्वागत एवं उनका धन्यवाद किया।

शिविर मुख्य अतिथि विधायक गोपाल शर्मा ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि जो समाज सामाजिक गतिविधि में रक्तदान जैसे महादान कार्यक्रम को सामिल करता हैं वह समाज सुलझा हुआ और उन्नति पर होता है, जनकल्याण की भावना से ओतप्रोत इस कार्यक्रम में रक्तदाताओं की जितनी तारीफ की जाय वह कम है।

सभा के संरक्षक डॉ टी सी पाठक जी के साथ सभी प्रकोष्ठ महिला, प्रदेश युवा प्रकोष्ठ, जयपुर जिला प्रकोष्ठ, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियो ने कार्यक्रम की रूपरेखा बनाते हुए कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया