फिल्म पुष्पा के तर्ज पर अवैध गाजा की तस्करी 92 किलो मादक पदार्थ गांजा जप्त सहित 1 आरोपी गिरफ्तार।

बैकुंठपुर। कोरिया जिले का मामला जहां कोरिया पुलिस की अभिनव पहल अंतरराज्यीय गांजा तस्करों के एक गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है आपको बता दे गांजा तस्कर ने पिकअप को ही मॉडिफाई करवा कर बड़े मात्रा में गाजा की तस्करी करने बैकुंठपुर आ रहा था कोरिया पुलिस ने बैरियर पर ही चेकिंग कर आरोपी को पकड़ कर 92 किलो 350 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा छिपाकर रखा हुआ था जिसका बाजार मुल्य 1820000 (अठारह लाख बीस हजार ) रूपये है। तस्करी में परयुक्त न्यु पिकअप वाहन का मुल्य 1200000 रूपये है। कुल रकम 3220000 (बत्तीसी लाख बीस हजार रूपये) का बरामद होने पर आरोपी के विरूद्ध थाना पटना में अ .प. कं0 85 /25 धारा 20बी एन०डी०पी०एस० एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पटना निरी० विनोद पासवान , सउनि पोलिकार्प टोप्पो, प्र0आर0 अरविंद कौल,आर0 अमल कुजूर,आर0 अमरेशानंद ठाकुर,आर0 प्रदीप साहू, आर0 संदीप साय,आर0 मनोज मिंज, आर0 शिवम सिन्हा,आर0 सजल जायसवाल, आर0 राघवेन्द्र पूरी, आर0 रामायण सिंह श्याम , आर0 इलयास कुजूर व अन्य पुलिस स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही।