करणी सेना का आगरा में राणा सांगा जयंती पर रक्त स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन।

करणी सेना ने रामी गढ़ी, कुबेरपुर में किया राणा सांगा जयंती पर रक्त स्वाभिमान सम्मेलन।

कुबेरपुर/आगरा : करणी सेना ने आज कुबेरपुर के गांव रामी गढ़ी में बड़ी धूमधाम से रक्त स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन किया है। आज 12अप्रैल को महाराणा प्रताप के वंशज महाराणा संग्राम सिंह उर्फ राणा सांगा की जयंती है। महाराणा सांगा की जन्म जयंती के उपलक्ष में जनपद आगरा में कुबेरपुर के पास रामी गढ़ी गांव में रक्त स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया जा गया है। पिछले कई दिनों से रक्त स्वाभिमान सम्मेलन के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर काफी जोर-शोर से तैयारिया चल रही थी। खाली खेतों में बहुत बड़ा पांडाल लगाया गया है गाड़ियां खड़ी करने के लिए कई पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। आज राणा सांगा की जन्म जयंती के अवसर पर देश के हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली, छत्तीसगढ़ समेत अन्य कई राज्यों से क्षत्रिय समाज एकत्रित हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले दिनों सपा राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने राज्यसभा में राणा सांगा को लेकर एक विवादित बयान दिया था। जिससे पूरा क्षत्रिय समाज नाराज चल रहा था। करणी सेना ने इसका पुरजोर विरोध किया था और पूरी तरह से बागडोर अपने हाथ में लेते हुए कुछ समय पहले करणी सेना के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेन्द्र राणा के नेतृत्व में सपा सांसद रामजीलाल सुमन के आगरा स्थित आवास पर विरोध प्रदर्शन किया गया था। जिसमें ओकेन्द्र राणा समेत कई करणी सैनिकों के गंभीर चोटे आईं थीं। आज करणी सेना ने रक्त स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन किया है। जिसकी धमक उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश में फैल गई है। मौके की नज़ाकत को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई है है। जगह जगह पर बैरिकेटिंग लगाई गई हैं। पूरे आगरा में भारी तादात में पुलिस और पीएसी तैनात है। देश के दर्जनों राज्यों से लाखों की संख्या में करणी सेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ता आगरा पहुंचे हैं। प्रदेश के मुखिया एवं डीजीपी आगरा पर नज़र बनाए हुए हैं। रक्त स्वाभिमान सम्मेलन की आला अधिकारियों से पल पल की अपडेट ली जा रही हैं। विवादित बयान को लेकर करणी सेना में भारी आक्रोश साफ़ तौर पर दिखाई दे रहा है।
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राज शेखावत ने बताया है कि स्वाभिमान से किसी भी क़ीमत पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता है। रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में अगर प्रशासन द्वारा हमारी मांगे पूरी नहीं होती हैं तो शाम 5 बजे करणी सेना द्वारा महाराणा सांगा पर विवादित बयान देने वाले सपा सांसद रामजीलाल सुमन के घर का घेराव किया जाएगा और अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से शासन प्रशासन की होगी।

रिपोर्ट: रमेश जादौन आगरा