जलेसर तहसील क्षेत्र में आंधी बारिश का कहर, गेहूं की फ़सल बर्बाद।

*जलेसर तहसील क्षेत्र में आंधी बारिश का कहर, गेहूं की फ़सल बर्बाद।*

एटा/जलेसर। तहसील क्षेत्र में कल शुक्रवार रात आंधी और तेज बारिश ने गेहूं की फसल को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जलेसर तहसील क्षेत्र के सैकड़ो गांवों में गेहूं की फसल पककर पूरी तरह से तैयार खेतों में पड़ी हुई है। गेहूं की कुछ फसल की कटाई भी हो चुकी है और कुछ फसल अभी काटने को बाकी है। शुक्रवार देर रात आई तेज आंधी और बारिश की वजह से क्षेत्र के किसानों का काफी नुकसान हुआ है। कहीं-कहीं तो खेतों में पानी के जल भराव की स्थिति बन गई है और गेहूं की कटी पड़ी फ़सल सड़ने की कगार पर है। इस बेमौसम बरसात से किसानों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पूरी साल की गेंहू की फ़सल पर निर्भर अन्नदाता बारिश से चौपट हुई फ़सल को लेकर पूरी तरह दुःखी है। इस बारिश से गेहूं की फ़सल गीली होने के कारण एक हफ्ते के लिए मड़ाई टल गई है। तहसील प्रशासन द्वारा सभी लेखपालों को अपने-अपने क्षेत्र में जाकर बारिश से हुए नुकसान की जांच कर पूरी रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया गया है। तहसील क्षेत्र के सभी लेखपाल अपने अपने क्षेत्र में जाकर गेहूं की फ़सल में हुए नुकसान का आंकलन कर रहे हैं। जलेसर तहसील क्षेत्र के गांव जिनावली, चुरथरा, लालपुर, इसौली, मुड़समां, चिरावली, नीमखेड़ा नगला सुखदेव सकरौली गाजीपुर, नगला सुखदेव सराय, ग्वालियरा, सोना बलीपुर, सकरौली, धर्मपुर, काजीपुर बदनपुर एवं अन्य कई गांवों में राजस्व टीमों को लगाया गया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि शासन प्रशासन बारिश पीड़ित किसानों को कब तक आर्थिक सहायता उपलब्ध कराता है यह तो आगामी समय ही बताएगा।

*रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।*