पहलगांव आतंकी हमले के विरोध में हिन्दू एकता समूह ने राष्ट्रपति को संबोधित तहसीलदार जलेसर को ज्ञापन सौंपा।

*पहलगांव आतंकी हमले के विरोध में हिन्दू एकता समूह ने राष्ट्रपति को संबोधित तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।*


एटा/जलेसर: आज दिनांक 23/04/2025 को शाम 4 बजे हिन्दू एकता समूह ने कश्मीर , बंगाल , बांग्लादेश में हो रहे कत्लेआम के विरोध में राष्ट्रपति जी के लिए उपजिलाधिकारी द्वारा तहसीलदार जलेसर राकेश कुमार को ज्ञापन सौंपा।
विषय - इस्लामिक आतंकवादियो द्वारा हिंदुओ के कत्लेआम के विरोध में ज्ञापन
हिन्दू एकता समूह ने तीन मांगो के साथ ज्ञापन उपजिलाधिकारी जलेसर एटा के द्वारा माननीय राष्ट्रपति महोदया को दिया
1. कश्मीर में इंटेलिजेंस फेलियर की जांच कर कार्यवाही हो और
कत्लेआम करने वाले इस्लामीक आतंकीओ एवं मदद करने वाले लोगों का एनकाउंटर हो।
2. पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू हो, ममता बनर्जी को गिरफ्तार किया जाए, सभी आरोपियो का एनकाउंटर हो।
3. बांग्लादेश में हिंदुओं को अलग देश दिया जाए एवं हिंदुओं की मौत के जिम्मेदार लोगों के साथ कड़ी कार्रवाई की जाए।
समस्त हिन्दू एकता समूह इन मांगों के साथ यह ज्ञापन दिया।
हिन्दू एकता समूह के संस्थापक शुभम हिन्दू ने कहा कि कश्मीर में पर्यटक का नाम धर्म पूछ पूछ कर इस्लामिक आतंकवादियो द्वारा 28 हिंदुओ को मारा गया हे , 20 हिंदू घायल हे। अब भाईचारा निभाने वाले सभी सेकुलर कहा गए। बंगाल में भी लगातार हत्या हो रही हे । बांग्लादेश में भी लगातार कतलेआम हो रहा हे। यह घटनाएं हिन्दू एकता समूह बर्दास्त नही करेगा।
इस मौके पर अतुल , प्रशान्त ,अंकित ,दुर्वेश,राजकुमार,भगवान,लोकेंद्र पाल,शिवम झा ,शुभकान्त, निशांत वर्मा,अनिकेत,भोला,आर्यन, रामू , विक्की ,अर्जुन, अरुण, अमित सरानी, आदि गौ सेवक मौजूद रहे।

रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।