*जल निगम द्वारा लगाया बाल्व क्षतिग्रस्त, जिम्मेदार बेखबर।*

*जल निगम द्वारा लगाया गया बाल्व हुआ क्षतिग्रस्त, ज़िम्मेदार बेखबर*

एटा/अवागढ़। विकास खंड के गांव जिनावली में एटा टूंडला मार्ग स्थित महादेव मंदिर के नज़दीक जल निगम द्वारा जमीन के अन्दर लगाया गया बाल्व पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है बाल्व का ढक्कन टूटकर ध्वस्त हो गया है जिसके कारण जलभराव की समस्या खड़ी हो गई है। मुख्य मार्ग से बंबा के रास्ते क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लिए रास्ता है। जिस पर रोजाना हजारों ग्रामीण गुजरते हैं। रास्ते में क्षतिग्रस्त बाल्व के गड्ढे से राहगीरों को दुर्घटना की संभावना बढ़ गई है और स्थानीय प्रशासन के साथ जल निगम के अधिकारी इस समस्या से अनजान बने हुए हैं। ऐसा लगता है कि विभागीय जिम्मेदार अधिकारी किसी अनहोनी का इंतज़ार कर रहे हैं। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से जनहित में त्वरित समस्या निस्तारण की मांग की है। मौके पर धरमवीर सिंह, उदयवीर सिंह, नागेन्द्र पाल सिंह बबलू, यतेन्द्र पाल सिंह भूरे ठाकुर, वी पी सिंह, राहुल कुमार, पप्पू सिंह, रिंकू ठाकुर, गप्पू सिंह के अलावा अन्य कई लोग मौजूद रहे।

*रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।*