भारतीय रेलवे ने वैष्णो देवी और जम्मू के लिए नई ट्रेनों की घोषणा की; रूट और समय देखें

भारतीय रेलवे ने वैष्णो देवी और जम्मू के लिए नई ट्रेनों की घोषणा की; रूट और समय देखें

पहली बार, भारतीय रेलवे श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गोरखपुर एक्सप्रेस चलाएगा, जिसे श्रम कथा कटरा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15067/15068) के नाम से भी जाना जाता है।

भारतीय रेलवे ने भारत के विभिन्न हिस्सों को श्री माता वैष्णो देवी कटरा और जम्मू क्षेत्र से जोड़ने वाली नई ट्रेन सेवाओं की घोषणा की है।

गोरखपुर से वैष्णो देवी कटरा तक नई एक्सप्रेस ट्रेन

पहली बार, श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गोरखपुर एक्सप्रेस (15067/15068 श्रम कथा कटरा एक्सप्रेस) नामक एक नई साप्ताहिक रेल सेवा प्रस्तावित की गई है।

यह ट्रेन गोरखपुर को सीधे कटरा से जोड़ेगी। श्रीनगर से होकर नई रेल लाइन तैयार हो जाने के बाद, इस सेवा को और भी आगे बढ़ाया जा सकता है - जिससे पूर्वी उत्तर प्रदेश से कश्मीर घाटी तक सीधी रेल पहुंच संभव हो सकेगी।