स्कूल चलो अभियान' के तहत निकाली गई जागरूकता रैली, बच्चों ने लगाए नारे

स्कूल चलो अभियान' के तहत निकाली गई जागरूकता रैली, बच्चों ने लगाए नारे

बेनीगंज/हरदोई: कोथावां के उच्च प्राथमिक विद्यालय भैनगांव में शुक्रवार को 'स्कूल चलो अभियान' के अंतर्गत नवीन प्रवेश हेतु शिक्षा की आवश्यकता को दर्शाती जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ एआरपी अखिलेश सिंह व भुवनेंद्र सिंह ने प्रभारी अध्यापक विनोद कुमार सिंह की उपस्थिति में संयुक्त रूप से मां सरस्वती जी की प्रतिमा को माल्यार्पण कर हरी झंडी दिखाकर किया। रैली में बच्चों ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर गगनभेदी नारों के माध्यम से शिक्षा के महत्व को जन-जन तक पहुंचाया। "हर घर में एक दीप जलेगा, हर बच्चा स्कूल चलेगा", "एक दो तीन चार, साक्षरता की जय-जयकार", "लड़का-लड़की एक समान, यही संकल्प यही अभियान", "कोई न छूटे अबकी बार, शिक्षा है सबका है अधिकार" जैसे नारों से गांव का माहौल शिक्षामय हो गया। रैली विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर संपूर्ण गांव होती हुई वापस विद्यालय पहुंची। इस दौरान विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने अभिभावकों से संवाद कर बच्चों के स्कूल में अधिकाधिक नामांकन कराने की अपील की। प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 'स्कूल चलो अभियान' का प्रथम चरण 1 से 15 अप्रैल तक संचालित किया जा रहा है।
इसमें नामांकन के साथ-साथ अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने पर विशेष बल दिया जा रहा है। रैली में विद्यालय स्टाफ अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति ग्राम पंचायत प्रधान प्रतिनिधि व गांव के सम्मानित नागरिकों ने प्रतिभाग किया। रैली के उपरांत इस सत्र 2025-26 के नव प्रवेशी बच्चों को माला पहना कर स्वागत किया गया। अखिलेश सिंह द्वारा विद्यालय के उत्तीर्ण बच्चों को रिपोर्ट कार्ड व उपहार प्रदान कर कक्षा 8 के बच्चो के लिये विदाई समारोह आयोजित किया गया। वहीं वरिष्ठ अध्यापक अरविन्द कुमार द्वारा आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि संकुल अध्यापक केशव सिंह, संकुल अध्यापक उपदेश सिंह व हंस राज सिंह, पदमेश पांडे, नीतेश सिंह, अनिल कुमार, सूरजपाल, सुभाष चंद्र वर्मा व अखिलेश पांडे सहित गांव के गणमान्य नागरिक अभिभावक और माता समूह के सदस्य उपस्थित रहे। तत्पश्चात प्रभारी प्रधानाध्यापक विनोद कुमार सिंह द्वारा आए अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। विद्यालय से उत्तीर्ण बच्चों को उनके भावी जीवन के लिए शुभाशीष देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
#सिटी अपडेट न्यूज हरदोई