सनातन नव वर्ष एवं चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिवस निकाली गई कलश यात्रा।

सिटी अपडेट न्यूज़ हरदोई:सनातन नव वर्ष एवं चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन बेनीगंज नगर में माँ काली देवी सेवा समिति के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई,कलश यात्रा पूर्व निर्धारित समय सुबह के 10 बजे दुर्गा मन्दिर से निकली।

कलश यात्रा में शामिल लोगों ने भगवा और पीले वस्त्र धारण किए थे तथा माता रानी के ध्वज हाथों में लेकर चल रहे थे.
सभी ने मस्तक पर तिलक भी लगाया था और हरे रामा-हरे कृष्णा, भारत माता की जय, वंदे मातरम के जय घोष कर रहे थे.साथ ही सभी नगर के लोगों को हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं भी दे रहे थे.
कलश यात्रा उपरोक्त पर पुनः पहुंची, जहां कलश यात्रा का समापन हुआ. कलश यात्रा में माँ काली देवी सेवा समिति के संस्थापक लक्ष्मन कुमार के साथ दीपक,सनी,रामकुमार, आनन्द,कुनाल,पिंकी,रामविलास,पंडित संजू तिवारी सहित तमाम भक्त जन मौजूद रहे।