बरेली में कैफे की आड़ में अवैध हुक्का और शराब बार का भंडाफोड़, 12 गिरफ्तार

बरेली जिले के थाना प्रेमनगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कैफे की आड़ में अवैध रूप से हुक्का बार और शराब बार संचालित करने वाले 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 09 हुक्के, 10 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब और 11 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली द्वारा अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गोपनीय हेल्पलाइन पर मिली सूचना के आधार पर की गई। पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के पर्यवेक्षण में थाना प्रेमनगर की पुलिस टीम ने यह ऑपरेशन रात के समय अंजाम दिया।पुलिस ने सबसे पहले डीडीपुरम स्थित V LOVE CAFE की जांच की, जहां दानिश सक्सेना और मनी सक्सेना मौजूद मिले। वहां से दो हुक्के और दो बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। संचालकों से लाइसेंस मांगा गया, लेकिन वे कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सके। दोनों को रात 00:45 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद DEDLLY CAFE में छापेमारी की गई, जहां आदित्य शर्मा, अंश तिवारी, अमरजीत, आरती तिवारी और रुचि पासवान मौजूद थे। वहां से दो हुक्के और तीन बोतल अवैध शराब मिली। यहां भी लाइसेंस नहीं दिखाया जा सका और सभी को रात 01:35 बजे गिरफ्तार किया गया। तीसरे कैफे COZI CAFE में कामेश जायसवाल और अंकित पकड़े गए, जहां दो हुक्के और दो बोतल शराब बरामद हुई। इन्हें रात 02:10 बजे हिरासत में लिया गया। अंत में FOOD PATH CAFE में पार्थ खन्ना, क्षितिज सक्सेना और विशाल मौजूद मिले, जहां तीन हुक्के और तीन बोतल अवैध शराब बरामद हुई। इन्हें रात 03:05 बजे गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना प्रेमनगर में 04 अप्रैल 2025 को मुकदमा संख्या 128/25 दर्ज किया गया, जिसमें धारा 280/271 बीएनएस और धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों में दानिश सक्सेना (39), मनी सक्सेना (30), आदित्य शर्मा (18), अंश तिवारी (18), अमरजीत, आरती तिवारी (41), रुचि पासवान (19), कामेश जायसवाल (38), अंकित (23), पार्थ खन्ना (24), क्षितिज सक्सेना (28) और विशाल (23) शामिल हैं। सभी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके अलावा, मौके पर नायाब तहसीलदार विविध कुमार ने V LOVE CAFE, DEDLLY CAFE, COZI CAFE और FOOD PATH CAFE को सील कर दिया। साथ ही, बंद पड़े DOWN TOWN, BOOM RANG और WACF CAFको भी सील किया गया।इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक आशुतोष रघुवंशी ने किया। उनके साथ निरीक्षक आबकारी सुधांशु चौधरी, उपनिरीक्षक जगदीश चंद्र जोशी, मोहम्मद सरताज, मनोज कुमार, आशीष कुमार, महिला उपनिरीक्षक आरती चौधरी, वर्षा राघव और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। यह ऑपरेशन रातभर चला और सुबह तक सभी औपचारिकताएं पूरी की गईं। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए की गई थी, और आगे भी ऐसी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। इस घटना से स्थानीय लोगों में भी चर्चा का माहौल है, क्योंकि ये कैफे युवाओं के बीच लोकप्रिय थे। पुलिस ने साफ कर दिया है कि बिना लाइसेंस के इस तरह के कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।