दुर्गा मंदिर में शिवालय की प्राण प्रतिष्ठा, धर्मनंदा चैरिटेबल ट्रस्ट ने कराया भंडारा

स्योहारा:
स्टेशन रोड स्थित दुर्गा माता मंदिर का पुनर्निर्माण कार्य पूरा होने के बाद मंदिर में शिवालय की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। यह प्रतिष्ठा डॉक्टर मनोज वर्मा और डॉक्टर लिपीसैन वर्मा के तत्वावधान में संपन्न हुई।

विधिवत पूजा-अर्चना के बाद पंडित राकेश शर्मा ने शिवलिंग एवं शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा कराई। इस पावन अवसर पर धर्मनंदा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

डॉ. मनोज वर्मा ने बताया कि धर्मनंदा चैरिटेबल ट्रस्ट समाज सेवा के उद्देश्य से स्थापित किया गया है और इसके माध्यम से धार्मिक, सामाजिक एवं जनसेवा से जुड़े कार्य किए जाते हैं।

इस कार्यक्रम में ट्रस्ट के सदस्य डॉ. लिपीसैन वर्मा, राजीव वर्मा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रश्मि वर्मा, मनोज भटनागर, संजय जैन, मुकेश रस्तौगी, डॉ. महेंद्र, कुलदीप, देशबंधु, पियूष रस्तौगी, डॉ. अजय राणा, प्रशांत रस्तौगी, विशाल चौहान, बिट्टू रस्तौगी, रजत रस्तौगी, अनिल कुशवाहा, अन्नू विश्नोई, शौर्य वर्मा, यश चौहान समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।<!--/data/user/0/com.samsung.android.app.notes/files/clipdata/clipdata_bodytext_250402_145451_716.sdocx-->