रामनवमी के अवसर पर 6 अप्रैल को पूरा गंगानगर होगा  राममय 

श्रीगंगानगर से राकेश मितवा��


�विश्व हिंदू परिषद द्वारा इस बार रामनवमी का महा उत्सव का आयोजन 6 अप्रैल को शोभायात्रा निकालने के साथ किया जाएगा ।
इस अवसर पर बालाजी स्क्वायर पर आयोजित एक बैठक में शोभा यात्रा की तैयारी को अंतिम रूप देते हुए विभिन्न संगठनों और समाज के प्रबुद्ध वर्गों को शोभायात्रा को सफल एवं शानदार बनाने की जिम्मेदारियां सौंप गई ।
� � �शोभायात्रा �की तैयारी को लेकर के यात्रा के मार्ग की सजावट ,यातायात व्यवस्था और सुरक्षा ,स्वच्छता और सफाई ,पेयजल तथा यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए विश्राम की व्यवस्था, इसके साथ ही साथ समरसता भोज एवं अन्य सेवा कार्यों को लेकर भी अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई।
� � � � बालाजी स्क्वायर में आयोजित पत्रकार वार्ता में शोभायात्रा के संयोजक बलराम वर्मा, सहसंयोजक संदीप गोयल तथा रमाकांत शर्मा के अलावा भूपेश वैष्णव तथा विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष उमाशंकर मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार इस रामनवमी महोत्सव को समरसता महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है । भव्य रामनवमी की शोभा यात्रा में 51 से अधिक सहयोगी संस्थाएं हैं जिन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों व जिम्मेदारियों का संचालन करने की जिम्मेदारी संभाली है वहीं कावड़ संघ और क्रीड़ा भारती द्वारा समरसता भोज की व्यवस्था तथा जयको लंगर समिति एवं सक्षम संस्थान द्वारा जलपान की जिम्मेदारी निभाने की जिम्मेदारियां ली गई है । इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद द्वारा 2100 महिलाएं कलश यात्रा में शामिल होकर भगवान राम के प्रति श्रद्धा प्रकट करेंगे वहीं 2100 भगवा ध्वज धारी युवक युवतियां इस भगवा ध्वज को लेकर के श्रद्धा एवं साहस का प्रतीक बनेंगे। �शोभा यात्रा में 101 विभिन्न प्रकार की झांकियां ,नवदुर्गा स्वरूप विशेष झांकियां , राम दरबार की झांकी निकली जाएगी ।
� � � �इस बार विश्व हिंदू परिषद द्वारा सामाजिक समरसता के लिए एक अनोखा कार्यक्रम भी आयोजित किया है प्रयागराज कुंभ स्नान कर लौटे श्रद्धालुओं का भी विशेष अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ,साथ ही साथ हिंदू समाज की सभी जातियों बिरादरियों का अनूठा संगम समरसता भोज भी आयोजित किया जाएगा ।
� � � वहीं विभिन्न मत व पंथों एवं संत महापुरुषों के आशीर्वाद प्रवचन भी होंगे साथ ही साथ इस शोभा यात्रा का उद्देश्य नई पीढ़ी को भगवान राम के आदर्श जीवन से परिचित करवाना ही होगा। �इसके तहत भगवान श्री राम की जीवन परिचय से संबंधित झांकियां एवं लेख भी प्रस्तुत किए जाएंगे । विश्व हिंदू परिषद ने आम जनता से निवेदन किया है कि इस शोभा यात्रा में शरीक होकर के सामाजिक समरसता का आवाहन करते हुए �अपनी सामाजिक एकता का परिचय दे।